उड़ान आईडल सीज़न-3
रेडियो उड़ान आईडल सीज़न 1 तथा 2 की अपार सफलता के पश्चात् हम एक बार फिर कुछ नया करने को तय्यार हैं।
जब हमने पहली बार इस प्रतियोगिता के विषय में सोचा था तो हमें यह विश्वास तो था कि हम सफल होंगे, लेकिन यह सफलता इतनी बड़ी होगी इसकी आशा कतई न थी।
हमने आरंभ किया और आपके उत्साह ने हमारे आत्मविश्वास को और अधिक बल प्रदान किया।
और इसी विश्वास के दम पर 2018 से लेकर 2022 तक रेडियो उड़ान द्वारा वयस्क वर्ग के लिये उड़ान आईडल के दो सिज़न तथा बाल वर्ग के लिये 1 सिज़न आयोजित कराया जा चुका है।
आप सब के इसी सहयोग की बदौलत रेडियो उड़ान लेकर आ रहा है उड़ान आईडल सीज़न-3 वयस्क वर्ग के लिये।
यहां यह स्पष्ट कर देना आवश्यक है कि गत सभी प्रतियोगिताएं केवल दिव्यांगजन के लिये आयोजित कराई गई थीं, किंतु इस बार का उड़ान आईडल समावेशी (Inclusive) होगा।
जी हाँ, आप बिल्कुल ठीक समझे, इस बार उड़ान आईडल में 17 से 40 वर्ष तक के सभी व्यक्ति भाग ले सकेंगे।
यह मायने नहीं रखता कि आप दिव्यांग हैं या नहीं।
अतः इस आयु वर्ग के सभी इच्छुक भारतीय नागरिकों से इस प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं।
पंजिकरण की विधि
प्रतियोगिता में पंजिकरण कराने के लिये देखें हमारी वेबसाईट
तथा रेजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
पंजिकरण (Registration) की अंतिम तिथि 30 नवंबर-2022 है।
आवश्यक जानकारी भरने के पश्चात अपने ध्न्यांकित आडियो को अपेक्षित स्थान पर अपलोड करें।
याद रहे, आडियो mp3 फारमेट में ही हो तथा उस में किसी प्रकार की एडिटिंग नहीं होनी चाहिये।
पुरस्कार
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा त्रतीय स्थान पर रहने वाले विजेयताओं को क्रमशः 51000, 31000 तथा 21000 के नकद पुरस्कारों के साथ-साथ अन्य आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किये जाएंगे।
प्रतियोगिता का संचालन
प्रतिभागियों द्वारा प्रेषित प्रविष्टियों के आधार पर प्रतियोगिता मे सबसे पहले औडिशन राउंड अर्थात् प्रारंभिक चरण का आयोजन कराया जाएगा। आगे होने वाले राउंड्स अथवा चरणों की संख्या प्रारंभिक चरण में होने वाली चयन संख्या पर निर्भर करेगी।
लगभग पूरी प्रतियोगिता आनलाईन मोड में संचालित होगी, केवल प्रतियोगिता का अंतिम चरण प्रत्यक्ष रूप में यानी दर्शक/श्रोताओं के समक्ष होगा। इस चरण का आयोजन रेडियो उड़ान कनवेनशन-2024 में कराए जाने की संभावना है। विस्तृत जानकारी आप सब को उस समय दे दी जाएगी।
प्रतियोगिता के नियम
औडिशन राउंड अथवा प्रारंभिक चरण के लिये आडियो भेजते समय प्रतिभागी इस बात का ध्यान रखें कि उस में किसी प्रकार की एडिटिंग न हो तथा आडियो किसी भी प्रकार के पार्ष्व संगीत के बिना भेजा जाये।
प्रारंभिक चरण में चयनित प्रतिभागी बाकी चरणों के लिये जो आडियो भेजेंगे, उन में भी किसी प्रकार की एडिटिंग करने की इजाज़त नहीं होगी।
प्रारंभिक चरण के पश्चात् जितने भी राउंड्स होंगे, उन सब में पार्श्व संगीत का प्रयोग अनिवार्य होगा, अतः चयनित प्रतिभागी रिकार्डिंग भेजने के लिये ट्रैक, डिवाईस आदि का प्रबंध स्वयं करेंगे।
यह पूरी प्रतियोगिता केवल हिंदी बालिवुड संगीत पर आधारित होगी, अतः औडिशन के लिये भी प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियाँ केवल बालिवुड गीतों के साथ ही भेजें। हाँ, यदि निर्णायक मंडल के सदस्य चाहें तो किसी चयनित प्रतिभागी अथवा सभी प्रतिभागियों को बालिवुडएतर संगीत प्रस्तुत करने को कह सकते हैं।
प्रतियोगिता में किसी अन्य भाषा के गीत स्विकार नही किये जायेंगे।
सभी चरणों मे भेजी गई रिकार्डिंग्स की गुणवत्ता को बनाये रखना प्रतिभागियो का दायित्व होगा।
यदि कोई प्रतिभागी रिकार्डिंग की गुणवत्ता को बनाये न रख पाने की वजह से प्रतियोगिता से बाहर होता है तो यह पूरी ज़िम्मेदारी प्रतिभागी की अपनी होगी, रेडियो उड़ान इस के लिये उत्तरदायी नहीं होगा।
8 इस पूरी प्रतियोगिता का प्रसारण रेडियो उड़ान पर किया जाएगा।
प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिये देखें हमारी वेबसाईट:
या मेल करें:
आप फोन के माध्यम से भी संपर्क कर सकते है:
पुनीत सोनी
दानिश महाजन





